“ किसान की हार , सरकार पर वार …!
- Pankaj Sharma
- Sep 30, 2020
- 1 min read

लोकसभा और राज्यसभा में पास हुए कृषि के तीनों विधेयकों को लेकर किचतान जारी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहाँ इस बिल की तारीफ करते हुए कह रहे हैं की ये बिल बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है किसानों के जीवन में । और दूसरी जगह जहाँ पंजाब और हरियाणा में किसान सड़को पर उतर आए है और इसमें पूरा विपक्ष भी कूद पड़ा है और सरकार को घेरने में लगा है ।
कभी सदन में हंगामा करता है तो कभी धरने पर बैठ जाता है ।
खैर , बिल तो दोनों सदनों से पास हो ही गया मगर राजनीति अभी भी गरमाई हुई है । सभी पार्टियां अपनी अपनी कहानी सुनाने में लगी है ।
मगरसवालअबभीयहीहैकिदोनोंकीलड़ाईमेंकिसानकहागया ? आखिरक्योंहैकिसानकेसाथ !
नोट :- यह लेखक के अपने विचार हैं । मतदान डॉट कॉम इस पर कोई राय व्यक्त नहीं करता है



Comments