top of page

कमलनाथ का देश विरोधी बयान


ree

मध्य प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक कॉन्फ्रेंस में देश विरोधी बयान दिए जिससे प्रदेश में आपसी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है |कमलनाथ ने कहा "मेरा भारत महान नहीं भारत बदनाम है" क्योंकि विदेशों में भारत से जो लोग आ रहे हैं उनके आवागमन में रोक लगा दी गई है और विदेशों में जो लोग टैक्सी चलाते हैं उनके टैक्सी पर भी कोरोना कि वजह से कोई बैठने को तैयार नहीं है विदेशी सरकार ऐसा भारत में बढ़ती महामारी के कारण कर रही है |कमलनाथ के इस अफलातून बयान से सभी राजनीतिक द लो के मन में कई बातें आ रहे हैं किंतु कमलनाथ ने कहा कि वे महामारी से मरने वालों की संख्या क्यों बढ़ रही है और आखिर सरकार जनता से मौत के सही आंकड़े क्यों छुपा रही है सिर्फ जाने के लिए ऐसा बयान दिया है |

कमलनाथ के बयान को लेकर उन्हें देशद्रोही ,देश का अपमान करने वाला ,देश से गद्दारी करने वाला ऐसा ना जाने कितनी बातों से संबोधित किया गया है |


शिवराज सिंह का पलटवार


सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना पड़ेगा |क्या कमलनाथ के बयान सही है? लगता है आज आने के बाद कमलनाथ ने संतुलन खो दिया है इसी धरती माता ,इसी भारत भूमि में जन्म लेने के बाद वे कह रहे हैं कि 'भारत बदनाम है' पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या ऐसी कांग्रेसी चाहते थे शिवराज सिंह ने कमलनाथ कांग्रेस पार्टी से बाहर करने की मांग की है |


बीजेपी भी रही हमलावर


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कमलनाथ के बयान पर निशाना साधा और कहा यह देश विरोधी बयान हैं कमलनाथ ऐसा मानसिक दिवालियापन का शिकार होने के कारण कर रहे हैं |

मंत्री विश्वास सारंग ने भी कमलनाथ के बयान का विरोध किया है उनका कहना है कमलनाथ आपदा में राजनीति करने का अवसर तलाश रहे हैं|

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश ने भी गजब का जवाब दिया है उनका कहना है मेरा भारत महान था ,महान है और सदैव महान ही रहेगा लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को या नजर नहीं आएगा आप जैसे के ही लिए गोस्वामी तुलसीदास जी कहकर गए हैं की" जाको प्रभु दारुण दुख देही ताकि मति पहले हर लेही" |


कमलनाथ की सफाई


कमलनाथ ने पूरा सिक्का ही पलटने की कोशिश की है उन्होंने अपने पिछले बयान "भारत महान नहीं भारत बदनाम है "पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो कहा था कि हमारा भारत महान था जो अब कहीं बदनाम ना हो जाए और जो सही नहीं होगा हमें ऐसा होने से बचाना है क्योंकि पूरा विश्व देख रहा है कि भारत में क्या हो रहा है|

ऐसी सफाई के बाद कमलनाथ का कहना है' मेरा भारत महान तो है ही साथ-साथ बुद्धिमान भी है '| अंत में कमलनाथ ने चर्चे में कहा कि पूरा पूरा मध्य प्रदेश भगवान भरोसे है|

कमलनाथ कहते हैं सच बोलने से देशद्रोही बता देते हैं सरकार f.i.r. करवा देती है मैंने केवल सरकार से मौत के आंकड़े और लोगों के इतने मरने के कारण ही पूछे थे|

 
 
 

Comments


bottom of page