यूपी में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हुआ, अचानक लखनऊ पहुंचे राधा मोहन सिंह, आज राज्यपाल से मिलेंगे
- शैलजा पटेल
- Jun 6, 2021
- 1 min read
यूपी में सियासी अटकलों का बाजार गरमाया हुआ है. इस बीच शनिवार को यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह अचानक लखनऊ पहुंचे हैं और आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, इसके सियासी मतलब निकाले जा रहे.
UP : विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. यूपी में योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में बदलाव या विस्तार की चर्चाएं भी गरमाई हुई हैं. इस हलचल के बीच दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिवों और प्रभारियों की बैठक के बाद यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह अचानक शनिवार देर शाम लखनऊ पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने पार्टी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ बैठक की. अब आज राधामोहन सिंह सुबह 11 बजे यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि राधा मोहन सिंह उस समय यूपी के दौरे पर हैं जब अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल के विवरण की अटकलें तेजी पर हैं. आज राधामोहन सिंह पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से फिर उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे l





Comments