top of page

कांग्रेस और भाजपा में गरमाई राजनीति, सिंधिया-राकेश निशाने पर


ree

भोपाल. कांग्रेस के भीतर नेताओं को अपनी बात रखने का अवसर नहीं मिल पा रहा तो मीडिया के जरिए मनकी कह रहे हैं।अब अजय सिंह के बयान के बाद फिर आवाज उठने लगी है कि 2018 के चुनाव में जिले की सभी आठ सीटों, संभाग की 22 में से 20 सीटों और 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद कार्यकर्ताओं से यह पूछा तक नहीं गया कि हार किस वजह से हुई है। कार्यकर्ताओं ने बीते कई दिन से सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखना शुरू कर दिया है। पार्टी नेतृत्व जिले में गुटबाजी की वजह से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक मंच जिस तरह से नेताओं के दौरों के समय हंगामा होता है उसी तरह पार्टी की समीक्षा बैठक में भी विवाद और हाथापाई की स्थिति बनी गई।


राकेश को लेकर भी विरोध

पीसीसी संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी है। इसे लेकर भी विरोध है। उनसे सवाल हो सकते हैं कि विधानसभा में जब विधायकों ने सरकार को घेरा था तो इन्होंने दगाबाजी की थी। ऐसे में वह कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श कैसे स्थापित करेंगे।


अजय के बयान से तेज हुई सियासत

पूर्व नेता प्रतिक्ष अजय सिंह के हालिया बयान से राजनीति तेज हो गई है। सिंह ने कमलनाथ के विंध्य की हार को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई थी और विपरीत राजनीतिक स्टैंड लिया था। इसके बाद से अलग- अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं। अजय के बयान को चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को रीवा जिले का संगठन प्रभारी की नियुक्ति से जोड़कर देखा जा रहा है।


दिग्विजय का सिंधिया पर तंज

टीकमगढ़ जिला आपदा प्रबंधन समिति की 28 मई को हुई बैठक में भाजपा नेताओं में विवाद गरमाता जा रहा है। चंदा उगाही के आरोपों पर कांग्रेस भी कूद पड़ी है। सोशल मीडिया पर लिखा है कि सिंधिया के नाम पर वसूली का आरोप कुछ ज्यादा ही सम्मान का विषय है। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि चंदा वसूली पूरे प्रदेश में हो रही है। सिंधिया से सवाल किया कि यह विकास यादव कौन है जो उन्हें बदनाम कर रहा है। पूर्व मंत्री अरुण यादव ने कहा कि अशोकनगर और भांडेर में तो टिकट के नाम पर वसुली की गई थी।


टीकमगढ़ से वायरल वीडियो में विधायक राकेश गिरी सिंधिया समर्थकों पर चंदा वसूली का आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे थे। विवाद बढ़ा तो सांसद वीरेंद्र कुमार चले गए। उधर, सिंधिया बुधवार को भोपाल आ सकते हैं। इससे हलचल बढ़ गई है।


MLA की चेतावनी - जो अलग विंध्य प्रदेश बनाने की बात करेगा, वही 2023 में राज करेगा



शैलजा पटेल

 
 
 

Comments


bottom of page