top of page

ममता बनर्जी पर पीएम का निशाना


ree

आरोप लगाए। पीएम मोदी ने न सिर्फ ममता बनर्जी पर बल्की ममता बेनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी तंज कसा,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली? आज बंगाल की बहनें पूछ रही हैं कि हर घर जल पहुंचाने के लिए टीएमसी सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं? आप रेहड़ी-पटरी वालों के पेट पर लात क्यों मार रही हैं?

और वाट्सऐप (Whatsapp) डाउन होने का भी जिक्र करते हुए बंगाल में विकास को ठप्प बतलाया। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार रात 50 मिनट तक वाट्सऐप की सेवा ठप पड़ने का जिक्र करते हुए कहा, 'लोगों को इससे परेशानी हुई। लेकिन बंगाल में विकास 50 साल से ठप पड़ा हुआ है...आपके सपने 50 साल से साकार नहीं हो पा रहे हैं।'

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दीदी से पश्चिम बंगाल के लोग 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। एम्फान चक्रवात का हिसाब मांगो, तो दीदी गुस्सा! राशन चोरी का जवाब मांगो, तो जेल में डाल दिया जाता है! कोयला घोटाले पर जवाब मांगो, तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं! केंद्र सरकार की तरफ से बीते वर्षों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से लाखों घर अब भी पूरे नहीं हो पाए हैं। दीदी को लगता है कि इन सब योजनाओं का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को आशीर्वाद देंगे।


ममता के भतीजे पर भी PM मोदी का निशाना


प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी के भतीजे पर निशाना साधते हुए कहा कि अभिषेक राज्य में ‘सिंगल विंडो’ हैं और उन्हें पार किए बिना कोई काम नहीं होता है। पश्चिम बंगाल में तीन दिनों में अपनी दूसरी रैली में प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि उद्योग बंद हो रहे हैं, जबकि सिंडिकेट संस्कृति और माफिया राज फल-फूल रहा है।

मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख पर ऐसा प्रशासन चलाने का आरोप लगाया, जिसमें ‘तोलाबाज’ (उगाही करने वाले) और भ्रष्ट लोग भरे पड़े हैं। राज्य में इस माह के अंत से आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ममता वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण का ‘खेला’ (खेल) कर रही हैं।



मोदी ने आरोप लगाया, 'औद्योगिक इकाइयां बद हो रही हैं। उद्योगों को जल्दी मंजूरी देने के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। शेष देश भाजपा द्वारा लाये गये सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आगे बढ़ रहा है.’ उन्होंने डायमंड हार्बर से सांसद एवं ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर आरोप लगाया, ‘‘एक तरफ देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है, ताकि कारोबारियों, उद्यमियों को यहां-वहां भटकना ना पड़े। लेकिन पश्चिम बंगाल में अलग प्रकार का सिंगल विंडो सिस्टम है, देशवासियों को अभी इसके बारे में पता नहीं है. यह सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो.’’


पीएम मोदी ने बताया- DBT और TMC का मतलब


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर'. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन.' उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से कहा, 'आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है। दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है। बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है। साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है कि दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।


कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भी ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर लिया। आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गई। आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीट बदलने को लेकर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा- दीदी की स्कूटी भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए।

 
 
 

Comments


bottom of page