विधानसभा: आम नागरिक के सवाल ( पच्चीसवीं कड़ी )
- Rahul Dubey

- Jun 8
- 3 min read
प्रस्तुत करते हैं एक सीरीज जिसमें मध्य प्रदेश विधान सभा के विभिन्न सत्रों में हुई चर्चाओं, प्रश्नों एवं उनके उत्तरों का आम नागरिक के सरोकार स्पष्ट होता है।
ये सवाल मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए हैं। इस प्रश्नोत्तरी को आम नागरिक के लिए जानना जरूरी हैं। क्यों जरूरी हैं? क्योंकि ये सवाल हमारे द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों से पूछे गए हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये सवाल हमारे ही हैं! हमें यह जानना चाहिए कि जिन नेताओं को हमने चुना, क्या वे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं? आइए, मिलकर इन सवालों के जवाब तलाशें।
इस सीरीज कि पच्चीसवी कड़ी में श्री हेमंत सत्यदेव कटारे जी जो भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के विपक्ष के उपनेता भी हैं, उनके द्वारा किए गए प्रश्नों को जानने का प्रयास करते हैं - नेता प्रतिपक्ष का प्रश्न (क्र.2558) क्या उप मुख्यमंत्री, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जिला योजना समिति बैठक संचालन के प्रारूप नियम क्या-क्या हैं? (ख) जिला योजना समिति की बैठकों में किन-किन जनप्रतिनिधियों/शासकीय/अशासकीय सदस्यों को बैठने की नियमानुसार पात्रता हैं? इस संबंध में नियम/निर्देशों की छायाप्रतियां उपलब्ध कराएं। (ग) जिला योजना समिति की बैठक में क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के अतिरिक्त शामिल होने वाले अन्य अशासकीय सदस्यों को प्रोटोकॉल अनुसार किस क्रम में बैठाना चाहिए? (घ) क्या जिला योजना समिति की बैठक में राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष पदाधिकारियों को नियमानुसार उपस्थित होने की पात्रता हैं? यदि हाँ, तो किस नियम अनुसार, नियम की छायाप्रतियां उपलब्ध कराएं। (ड.) क्या जिला योजना समिति की बैठक का कार्यवाही विवरण (मीटिंग मिनिट्स) कितने समय में तैयार कर समिति के किन सदस्यों को प्रदाय करने का नियम हैं? यदि हाँ, तो नियमानुसार संपन्न हुई बैठक का कार्यवाही विवरण समय पर सदस्यों/जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध नहीं कराने हेतु कौन उत्तरदायी होगा?

इन प्रशन्नो पर उन्हे प्राप्त उत्तर इस प्रकार है: उप मुख्यमंत्री, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी (श्री जगदीश देवड़ा): (क) जिला योजना समिति बैठक संचालन के प्रारूप नियम मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1995 की धारा-10 "समिति का सम्मिलन" अनुसार हैं। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ख) जानकारी मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1995 की धारा-5 "विशेष आमंत्रित" एवं मध्यप्रदेश जिला योजना समिति (द्वितीय संशोधन) अधिनियम, 1999 की धारा-05 में प्रावधानित है। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ग) मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1995 तथा मध्यप्रदेश जिला योजना समिति निर्वाचन नियम, 1995 में सदस्यों के बैठने के क्रम संबंधी प्रोटोकॉल का प्रावधान नहीं है। (घ) मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1995 में राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष/पदाधिकारियों को बैठक में सम्मिलित होने का कोई प्रावधान नहीं है, परंतु अधिनियम की धारा-5 (2) अनुसार "ऐसे आमंत्रिती, जो मंत्री हैं या संसद सदस्य हैं, समिति की बैठक में उनकी ओर से उपस्थित होने के लिए एक प्रतिनिधि को नाम निर्दिष्ट कर सकेंगे। "जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ड.) जिला योजना समिति की बैठक का कार्यवाही विवरण जारी किया जाता है। कार्यवाही विवरण जारी करने की समय-सीमा के संबंध में मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1995 में कोई उल्लेख नहीं है। अतः शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता है।
जाहीर है कि सवाल एवं उसके जवाब पेंचीदा हैं। इनको आसान भाषा में समझना आवश्यक है।
सवाल : - क्या उप मुख्यमंत्री महोदय बताएंगे कि जिला योजना समिति की बैठक के संचालन नियम क्या हैं, कौन-कौन सदस्य बैठक में शामिल होने के पात्र हैं, उन्हें किस क्रम में बैठाया जाना चाहिए, और क्या राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों को इसमें भाग लेने की अनुमति है? साथ ही, कार्यवाही विवरण कितने समय में तैयार कर किन्हें दिया जाना चाहिए और देर होने पर जिम्मेदारी किसकी होगी? संबंधित नियमों की प्रतियां भी उपलब्ध कराएं।
जवाब :- जिला योजना समिति की बैठक संचालन के नियम, सदस्य पात्रता और आमंत्रण से जुड़ी जानकारी मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1995 व 1999 में दी गई है, जिसकी प्रतियां पुस्तकालय में उपलब्ध हैं। बैठकों में सदस्यों के बैठने के क्रम का कोई प्रोटोकॉल तय नहीं है। राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों के शामिल होने का प्रावधान नहीं है, लेकिन सांसद या मंत्री अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। कार्यवाही विवरण तो जारी किया जाता है, पर उसकी समय-सीमा अधिनियम में तय नहीं है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए—सवाल जो आम जनता की समस्याओं और उनकी उम्मीदों से जुड़े हैं। लेकिन क्या इन सवालों के जो जवाब मिले, वे आपको संतुष्ट करते हैं? हमें अपने जवाब editor@matdaan.com में प्रेषित करें।
लेखक- राहुल दुबे
संबंधित जानकारी हेतु - मध्य प्रदेश विधानसभा ,प्रश्नोत्तरी – सूची ,मार्च 2025 सत्र, शुक्रवार दिनांक 21 मार्च 2025 , तार्किक प्रश्न उत्तर ।
वेबसाईट- https://mpvidhansabha.nic.in/

Comments