विधानसभा: आम नागरिक के सवाल ( सोलहवी कड़ी )
- Rahul Dubey

- May 30
- 4 min read
प्रस्तुत करते हैं एक सीरीज जिसमें मध्य प्रदेश विधान सभा के विभिन्न सत्रों में हुई चर्चाओं, प्रश्नों एवं उनके उत्तरों का आम नागरिक के सरोकार स्पष्ट होता है।
ये सवाल मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए हैं। इस प्रश्नोत्तरी को आम नागरिक के लिए जानना जरूरी हैं। क्यों जरूरी हैं? क्योंकि ये सवाल हमारे द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों से पूछे गए हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये सवाल हमारे ही हैं! हमें यह जानना चाहिए कि जिन नेताओं को हमने चुना, क्या वे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं? आइए, मिलकर इन सवालों के जवाब तलाशें।
इस सीरीज कि सोलहवी कड़ी में श्री हेमंत सत्यदेव कटारे जी जो भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के विपक्ष के उपनेता भी हैं, उनके द्वारा किए गए प्रश्नों को जानने का प्रयास करते हैं - नेता प्रतिपक्ष का प्रश्न (क्र. 1964) क्या खाट्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधानसभा सत्र फरवरी 2024 में पूछे गये प्रश्न कमांक 1448 दिनांक 14.02.24 के उत्तर में अशोकनगर जिले में पीएमजीवाय योजनान्तर्गत खाद्यान का ऑफलाईन वितरण में गंभीर अनियमिततायें करने की आरोपी मनोरमा कौशिक जे.एस.ओ. के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच संचालनालय के अधिकारी से एक माह में कराने संबंधी दिये आश्वासन के पालन में क्या खाद्य संचालनालय के आदेश क्रमांक 1806 ओपाल दिनांक 26/03/2024 से नियुक्त किये शिकायत जांच दल ने उक्त शिकायत की जांच पूर्ण कर ली गई है? जाँच में किसे दोषी पाया तथा उसके विरुद्ध आज तक क्या कार्यवाही की गई? प्रतिवेदन की प्रति सहित जानकारी उपलब्ध करायी जाये। यदि जांच अभी पूर्ण नहीं हुई तो विलम्ब के क्या कारण हैं, कब तक जाँच पूर्ण कर ली जायेगी? (ख) क्या जिले में पीएमजीवाय योजना में वर्ष 2020-21 खाद्यान के ऑफलाईन वितरण की मात्रा की वसूली वास्तविक आरोपियों से न कर आरोपित संस्थाओं द्वारा संलग्न शा.उ.मू.दु. से कमीशन की वसूली की जा रही है? इस प्रकार अन्य संस्था, पदाधिकारी से वसूली की जाना क्या वैधानिक है? यदि नहीं तो क्या शासन निर्दोषों से वसूली गयी राशि वापस करायेंगे व एफ.आई.आर. दर्ज कराकर तथा वास्तविक दोषियों से वसूली करायेगा? यदि हाँ तो प्रकरण की वास्तविक दोषियों की पूर्ण जानकारी नाम/संस्था सहित दी जाये। (ग) प्रश्नांश (ख) अंतर्गत संस्था मार्केटिंग सोसायटी ईसागढ़, सेवा सह.सं. पिपरिया के विक्रेताओं ने मा.उच्च न्या. में प्रस्तुत याचिकाओं में फर्जी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एकपक्षीय स्थगन प्राप्त करने संबंधी प्रकरण में राजीव जैन की शिकायत की छायाप्रति सहित स्थगन समाप्त करने हेतु की गई कार्यवाही की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाये। जिला खाद्य कार्यालय अशोकनगर में वर्तमान में पदस्थ अधिकारी का नाम व कब से पदस्थ हैं तथा इन अधिकारियों को आवंटित कार्य की पूर्ण जानकारी नाम, पदनाम सहित उपलब्ध करायी जाय।

इन प्रशन्नो पर उन्हे प्राप्त उत्तर इस प्रकार है: खाद्य मंत्री (श्री गोविन्द सिंह राजपूत): (क) से (ग) जानकारी एकत्रित की जा रही है।
जाहीर है कि सवाल एवं उसके जवाब पेंचीदा हैं। इनको आसान भाषा में समझना आवश्यक है।
सवाल : - श्री हेमंत कटारे ने पूछा कि अशोकनगर जिले में पीएमजीवाय योजना के तहत खाद्यान्न वितरण में हुई अनियमितताओं पर मनोरमा कौशिक के विरुद्ध जांच के लिए मार्च 2024 में गठित दल ने जांच पूरी की या नहीं, दोषी कौन पाया गया, अब तक क्या कार्रवाई हुई, और यदि जांच लंबित है तो देरी का कारण व संभावित समयसीमा क्या है।
क्या वर्ष 2020-21 में योजना की गड़बड़ियों की वसूली असली दोषियों के बजाय शासकीय संस्थाओं से की जा रही है, और यदि यह अवैध है तो सरकार क्या वसूली रोकेगी, राशि लौटाएगी, FIR करेगी और दोषियों से वसूली कराएगी, साथ ही उनके नाम व संस्थाएं बताएगी।
साथ ही पूछा कि क्या ईसागढ़ और पिपरिया संस्थाओं के विक्रेताओं ने कोर्ट में फर्जी दस्तावेजों से स्थगन लिया, इस पर राजीव जैन की शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई। अंत में, अशोकनगर जिला खाद्य कार्यालय में वर्तमान पदस्थ अधिकारियों के नाम, कार्यभार और कार्यकाल की जानकारी मांगी गई।
जवाब :- खाद्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने उत्तर में बताया कि अशोकनगर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण में हुई अनियमितताओं, दोषियों की जांच, वसूली की वैधता, तथा संबंधित अधिकारियों व संस्थाओं की भूमिका से जुड़े सभी पहलुओं पर जो जानकारी मांगी गई है, वह अभी संकलन प्रक्रिया में है। जांच दल की प्रगति, दोषियों की पहचान, अब तक की गई कार्रवाई, अदालत में दायर याचिकाओं में प्रस्तुत फर्जी दस्तावेजों की स्थिति और उस पर प्राप्त स्थगन आदेशों के संबंध में की गई शिकायत पर हुई कार्रवाई के साथ-साथ जिला खाद्य कार्यालय अशोकनगर में पदस्थ अधिकारियों की जानकारी भी शामिल है। इन सभी बिंदुओं पर विवरण एकत्रित किया जा रहा है, और संपूर्ण जानकारी उपलक्ष्य होते ही प्रस्तुत की जाएगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए—सवाल जो आम जनता की समस्याओं और उनकी उम्मीदों से जुड़े हैं। लेकिन क्या इन सवालों के जो जवाब मिले, वे आपको संतुष्ट करते हैं? हमें अपने जवाब editor@matdaan.com में प्रेषित करें।
लेखक- राहुल दुबे
संबंधित जानकारी हेतु - मध्य प्रदेश विधानसभा ,प्रश्नोत्तरी – सूची ,मार्च 2025 सत्र, बुधवार दिनांक 12 मार्च 2025 , तार्किक प्रश्न उत्तर ।
वेबसाईट- https://mpvidhansabha.nic.in/




Comments