चुनावी नतीजों के एक्जिट पोल(Exit Poll)
- जितेंद्र राजाराम
- Apr 30, 2021
- 1 min read
हाल मे हुए पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे मजदूर दिवस के अगले दिन आ रहे हैं। नतीजे क्या होंगे इसपर भी चर्चा, पर्चा और खर्चा चल रहा है। टीवी पर दिखाए जाने वाले सर्वे किसी न किसी पूर्वग्रः से दूषित हैं। ऐसे में सटीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से किये गये सर्वेक्षण के परिणाम की अपेक्षा आपको भी होगी।
मतदान.कॉम सीमित संसाधनों और प्रतिकूल समय के बावजूद एग्जिट पोल प्रस्तुत कर रहा है।

इस पोल में भारत की
कई चुनाव विशेषज्ञ एजेंसियों ने अपना योगदान दिया है। इस सर्वेक्षण में किसी भी मीडिया हाउस से की मदद नहीं ली गई है न ही किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव से ये सर्वेक्षण दूषित हुआ है।
इस सर्वे के पैमाने और तकनीक को विस्तार से जानने के लिए हमसे पत्राचार करें



Comments