top of page

चुनावी नतीजों के एक्जिट पोल(Exit Poll)

हाल मे हुए पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे मजदूर दिवस के अगले दिन आ रहे हैं। नतीजे क्या होंगे इसपर भी चर्चा, पर्चा और खर्चा चल रहा है। टीवी पर दिखाए जाने वाले सर्वे किसी न किसी पूर्वग्रः से दूषित हैं। ऐसे में सटीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से किये गये सर्वेक्षण के परिणाम की अपेक्षा आपको भी होगी।


मतदान.कॉम सीमित संसाधनों और प्रतिकूल समय के बावजूद एग्जिट पोल प्रस्तुत कर रहा है।

ree

इस पोल में भारत की


कई चुनाव विशेषज्ञ एजेंसियों ने अपना योगदान दिया है। इस सर्वेक्षण में किसी भी मीडिया हाउस से की मदद नहीं ली गई है न ही किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव से ये सर्वेक्षण दूषित हुआ है।


इस सर्वे के पैमाने और तकनीक को विस्तार से जानने के लिए हमसे पत्राचार करें




 
 
 

Comments


bottom of page