top of page

विधानसभा: आम नागरिक के सवाल ( पहली कड़ी )

Updated: Mar 31

प्रस्तुत करते हैं एक सीरीज जिसमें मध्य प्रदेश विधान सभा के विभिन्न सत्रों में हुई चर्चाओं, प्रश्नों एवं उनके उत्तरों का आम नागरिक के सरोकार स्पष्ट होता है।

ये सवाल मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए हैं। इस प्रश्नोत्तरी को आम नागरिक के लिए जानना जरूरी हैं। क्यों जरूरी हैं? क्योंकि ये सवाल हमारे द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों से पूछे गए हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये सवाल हमारे ही हैं! हमें यह जानना चाहिए कि जिन नेताओं को हमने चुना, क्या वे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं? आइए, मिलकर इन सवालों के जवाब तलाशें।


इस सीरीज कि पहली कड़ी में श्री उमंग सिंघार जी जो धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष भी हैं, उनके द्वारा किए गए प्रश्नों को जानने का प्रयास करते हैं - नेता प्रतिपक्ष का प्रश्न (क्र. 331) है "क्या पंचायत मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या प्रश्नकर्ता ने पत्र क्रमांक 176 दिनांक 08.02.2024 के द्वारा कलेक्टर धार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपल्या में किये गये निर्माण कार्यों की जांच एवं कार्यवाही कराने के संबंध में पत्र दिया है? यदि हाँ, तो इस पर अभी तक क्या कार्यवाही की गई? जानकारी दें। (ख) पत्र में निर्माण कार्यों की सूची में उल्लेखित कार्यों की कब-कब जांच की गई? (ग) जांच में किन-किन को दोषी पाया गया? इनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई?"


इन प्रशन्नो पर उन्हे प्राप्त उत्तर इस प्रकार है : पंचायत मंत्री (श्री प्रहलाद सिंह पटैल): (क) जी हां। जांच दल गठित कर शिकायत की जांच कराई गई है निर्माण कार्यों में अनियमितता पायी जाने पर म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के अंतर्गत सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध कार्यवाही प्रचलन में है। (ख) जांच दल द्वारा दिनांक 17.02.2025 से 21.02.2025 तक सूची में उल्लेखित निर्माण कार्यों की जांच की गई। (ग) जांच में तत्कालीन सरपंच एवं तत्कालीन सचिव दोषी पाये गये हैं। दोषियों के विरूद्ध म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के अंतर्गत कार्यवाही प्रचलन में है।


जाहीर है कि सवाल एवं उसके जवाब पेंचीदा हैं। इनको आसान भाषा में समझना आवश्यक है।


सवाल - गंधवानी विधानसभा की ग्राम पंचायत पिपल्या में हुए निर्माण कार्यों की जांच और कार्रवाई की मांग की गई थी । सरकार विपक्ष दल के द्वारा पूछे गए सवालों के जावब सीधे -सीधे ना देकर घूम फिर कर दे रही है । जाहीर सी बात है कि इस पत्र में जिन निर्माण कार्यों की गड़बड़ी की शिकायत की गई थी उस पर सरकार कोई कार्यवाही क्यू नहीं कर रही है ?

,जनता कि मांग है कि जांच कब-कब की गई? जांच मे कई लोग संदिग्ध पाए गए है सरकार उनके खिलाफ कब कार्यवाही करेगी ?

जवाब - इन सवालों के जवाबो मे सरकार का कहना है कि शिकायत की जांच के लिए टीम बनाई गई। जांच में गड़बड़ी मिली, इसलिए सरपंच और सचिव पर कार्रवाई जारी है।


मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए—सवाल जो आम जनता की समस्याओं और उनकी उम्मीदों से जुड़े हैं। लेकिन क्या इन सवालों के जो जवाब मिले, वे आपको संतुष्ट करते हैं? हमें अपने जवाब editor@matdaan.com में प्रेषित करें।


लेखक - राहुल दुबे

संबंधित जानकारी हेतु - मध्य प्रदेश विधानसभा ,प्रश्नोत्तरी – सूची ,मार्च 2025 सत्र, मंगलवार दिनांक 11 मार्च 2025 , तार्किक प्रश्न उत्तर ।


Comments


bottom of page