विधानसभा: आम नागरिक के सवाल ( ग्यारहवी कड़ी )
- Rahul Dubey
- 3 days ago
- 4 min read
प्रस्तुत करते हैं एक सीरीज जिसमें मध्य प्रदेश विधान सभा के विभिन्न सत्रों में हुई चर्चाओं, प्रश्नों एवं उनके उत्तरों का आम नागरिक के सरोकार स्पष्ट होता है।
ये सवाल मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए हैं। इस प्रश्नोत्तरी को आम नागरिक के लिए जानना जरूरी हैं। क्यों जरूरी हैं? क्योंकि ये सवाल हमारे द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों से पूछे गए हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये सवाल हमारे ही हैं! हमें यह जानना चाहिए कि जिन नेताओं को हमने चुना, क्या वे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं? आइए, मिलकर इन सवालों के जवाब तलाशें।
इस सीरीज कि ग्यारहवी कड़ी में श्री हेमंत सत्यदेव कटारे जी जो भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के विपक्ष के उपनेता भी हैं, उनके द्वारा किए गए प्रश्नों को जानने का प्रयास करते हैं - नेता प्रतिपक्ष का प्रश्न (क्र. 1961) क्या ऊर्जा मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) ऊर्जा विभाग अंतर्गत म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा फर्म XtraNet Technologies Pvt. Ltd., Business Automation (I) Pvt. Ltd & VS N International Pvt. Ltd को वर्ष 2020 से प्रश्न दिनांक तक की अवधि में कितनी राशि के कितने वर्कआर्डर जारी किये गये हैं एवं कितनी-कितनी राशियों का भुगतान किया गया? वर्षवार जानकारी दी जाये। (ख) उपरोक्त तीनों फर्मों को उपरोक्त अवधि में ऊर्जा विभाग की म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा जो भी कार्यादेश दिये गये हैं उन सभी टेण्डरों में किन-किन फर्मों ने भाग लिया? तकनीकी रूप से कौन-कौन सी फर्म योग्य एवं कौन-सी अयोग्य रही? अयोग्य होने के कारण, टेण्डर राशि क्या थी एवं इसके विरुद्ध कितनी राशि का वर्कआर्डर जारी किया तथा कार्योपरान्त कितनी राशि का भुगतान किया गया? वर्षवार, प्रत्येक टेण्डर की जानकारी सहित टेण्डर डॉक्यूमेन्ट की छायाप्रति उपलब्ध कराएं? (ग) उपरोक्त अवधि में ऊर्जा विभाग की म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपरोक्त तीनों फर्मों से बिना निविदा आमंत्रित किये कौन-कौन से कार्य स्वीकृत कर कराये गये? वर्षवार जानकारी जिसमें कार्य का नाम, कार्य की राशि, स्वीकृत दिनांक, स्वीकृतकर्ता अधिकारी का नाम व पद, एवं स्वीकृत करने का आधार (जिस नियम के अंतर्गत कार्य की स्वीकृति दी) व भुगतान की गई राशि व दिनांक सहित प्रत्येक कार्यवार पृथक-पृथक दी जाये? (घ) उक्त तीनों फर्मों के संबंध में आलोच्य अवधि में म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को कितनी शिकायतें प्राप्त हुई? प्राप्त शिकायत सहित शिकायत जाँच प्रतिवेदनों की छायाप्रतियाँ क्या-क्या कार्यवाही हुई? पूर्ण जानकारी दी जाये। (ड.) ऊर्जा विभाग की म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आई.टी. विभाग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कितने अधिकारी जो कि टेण्डर प्रक्रिया में सम्मिलित होते है (जैसे कि टेण्डर डाक्यूमेंट बनाना, टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन, नियम एवं शर्तें बनाना इत्यादि) विगत तीन वर्ष से अधिक अवधि से आई.टी. विभाग में पदस्थ होकर कार्यरत हैं? नाम, पदनाम सहित जानकारी दें। लंबे समय से पदस्थ इन कर्मचारियों को कब तक स्थानांतरित किया जायेगा? समय-सीमा बताएं।

इन प्रशन्नो पर उन्हे प्राप्त उत्तर इस प्रकार है:ऊर्जा मंत्री (श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर) (क) म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा मेसर्स एक्स्ट्रानेट टेक्नोलॉजिस प्रा.लि., मेसर्स बिजनेस ऑटोमेशन (1) प्रा.लि., एवं मेसर्स वीएसएन इंटरनेशनल प्रा.लिमि. को वर्ष 2020 से प्रश्न दिनांक तक की अवधि में जारी वर्कऑर्डर (कार्यादेश) एवं वर्षवार भुगतान राशि की जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-अ' अनुसार है। (ख) म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत उपरोक्त अवधि में प्रश्नांश (क) में उल्लेखित तीनों फर्मों को जारी कार्यादेश, टेंडरों में भाग लेने वाली फर्मों, तकनीकी रूप से योग्य एवं अयोग्य फर्म, अयोग्य होने के कारण, टेंडर राशि, कार्यादेश राशि एवं कार्य उपरांत भुगतान राशि की जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र 'ब' अनुसार है। टेंडर डॉक्यूमेंट की छायाप्रति पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र 'स' अनुसार है। (ग) म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा उपरोक्त अवधि में तीनों फर्मों से बिना निविदा आमंत्रित किये गये स्वीकृत कार्य की वर्षवार जानकारी जिसमें कार्य का नाम, कार्य की राशि, स्वीकृत दिनांक, स्वीकृतकर्ता अधिकारी का नाम व पद, स्वीकृत करने का आधार (जिस नियम के अंतर्गत कार्य की स्वीकृति दी) का विवरण, एवं तीनों फर्मों को कार्यवार भुगतान की गयी राशि व दिनांक की जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-'द' अनुसार हैं। (घ) वर्ष 2020 से प्रश्न दिनांक तक की अवधि में म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में मेसर्स एक्स्ट्रानेट टेक्नोलॉजिस प्रा.लि., मेसर्स बिजनेस ऑटोमेशन (1) प्रा.लि., एवं मेसर्स वीएसएन इंटरनेशनल प्रा. लिमि. के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अतः शेष प्रश्न नहीं उठता है। (ड.) म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत विगत तीन वर्षों से अधिक अवधि से आई.टी. अनुभाग में कार्यरत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अधिकारी जो कि टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित होते हैं (जैसे कि टेण्डर डाक्यूमेंट बनाना, टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन, नियम एवं शर्ते बनाना इत्यादि), की जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-ई' अनुसार है। तृतीय श्रेणी के अधिकारी/कर्मचारी की जानकारी निरंक है। कंपनी में अधिकारियों/कर्मचारियों की पदस्थापना/स्थानांतरण उनकी कार्य विशेष में योग्यता, कार्यकुशलता एवं उनकी उपयोगिता के आधार पर की जाती है तथा कंपनी की आवश्यकतानुसार एवं विकल्प उपलब्ध होने पर स्थानांतरण किया जाता है। वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। अतः शेष प्रश्न नहीं उठता है।
जाहीर है कि सवाल एवं उसके जवाब पेंचीदा हैं। इनको आसान भाषा में समझना आवश्यक है।
सवाल : - श्री हेमंत सत्यदेव कटारे ने ऊर्जा मंत्री से पूछा है कि पिछले वर्षों में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तीन खास कंपनियों को कितने काम दिए, कितना भुगतान किया, ये काम टेंडर से दिए गए या बिना निविदा के, टेंडर में कौन-कौन सी कंपनियाँ शामिल हुईं, किसे क्यों अयोग्य ठहराया गया, और शिकायतों व जांचों का क्या नतीजा निकला। साथ ही आईटी विभाग में लंबे समय से जमे अधिकारियों की जानकारी और उनके स्थानांतरण की समय-सीमा भी पूछी है।
जवाब :- ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि एक्स्ट्रानेट टेक्नोलॉजीज, बिजनेस ऑटोमेशन और वीएसएन इंटरनेशनल को 2020 से अब तक दिए गए कार्य, भुगतान, टेंडर की प्रक्रिया और बिना टेंडर स्वीकृत कार्यों की पूरी जानकारी पुस्तकालय में परिशिष्ट के रूप में उपलब्ध है। इन कंपनियों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। आईटी विभाग में लंबे समय से कार्यरत अधिकारियों की जानकारी भी परिशिष्ट में दी गई है, और फिलहाल उनके स्थानांतरण का कोई प्रस्ताव नहीं है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए—सवाल जो आम जनता की समस्याओं और उनकी उम्मीदों से जुड़े हैं। लेकिन क्या इन सवालों के जो जवाब मिले, वे आपको संतुष्ट करते हैं? हमें अपने जवाब editor@matdaan.com में प्रेषित करें।
लेखक- राहुल दुबे
संबंधित जानकारी हेतु - मध्य प्रदेश विधानसभा ,प्रश्नोत्तरी – सूची ,मार्च 2025 सत्र, सोमवार दिनांक 17 मार्च 2025 , तार्किक प्रश्न उत्तर ।
Comments