top of page

विधानसभा: आम नागरिक के सवाल(तीसरी कड़ी ) -

प्रस्तुत करते हैं एक सीरीज जिसमें मध्य प्रदेश विधान सभा के विभिन्न सत्रों में हुई चर्चाओं, प्रश्नों एवं उनके उत्तरों का आम नागरिक के सरोकार स्पष्ट होता है।

ये सवाल मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए हैं। इस प्रश्नोत्तरी को आम नागरिक के लिए जानना जरूरी हैं। क्यों जरूरी हैं? क्योंकि ये सवाल हमारे द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों से पूछे गए हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये सवाल हमारे ही हैं! हमें यह जानना चाहिए कि जिन नेताओं को हमने चुना, क्या वे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं? आइए, मिलकर इन सवालों के जवाब तलाशें।


इस सीरीज कि तीसरी कड़ी में श्री उमंग सिंघार जी जो धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष भी हैं, उनके द्वारा किए गए प्रश्नों को जानने का प्रयास करते हैं - नेता प्रतिपक्ष का प्रश्न(क्र. 1064) क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या माह दिसम्बर 2024 के दौरान लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के समय भोपाल के समीप मेंडोरी में लगभग 54 किलो सोना तथा करोड़ों की नगदी फार्म हाउस के अंदर खड़ी लावारिस कार से बरामद की गई? (ख) प्रश्नांश (क) के प्रकाश में किन-किन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा किसे आरोपी बनाया गया है? नाम, पता सहित जानकारी दें। (ग) क्या छापे के दौरान जयरी जप्त की गई है, जिसमें परिवहन विभाग की अवैध वसूली का विशेष हिसाब दर्ज है? यदि हाँ, तो इस डायरी में कितनी राशि के लेन-देन का विवरण किस-किस के नाम का उल्लेख है? (घ) प्रश्नांश (क) एवं (ख) के प्रकाश में किस-किस एजेंसी से जांच करायी जा रही है? (ड.) क्या इस प्रकरण में आरोपी सौरभ शर्मा के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा से जांच करायी गई तो कब एवं जांच परिणाम की जानकारी दें।


इन प्रशन्नो पर उन्हे प्राप्त उत्तर इस प्रकार है: मुख्यमंत्री (डॉ. मोहन यादव) : (क) जी नहीं। विशेष पुलिस, स्थापना लोकायुक्त संगठन, भोपाल द्वारा माह दिसम्बर, 2024 के दौरान भोपाल के समीप मेंडोरी में जप्ती की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, भोपाल द्वारा दिनांक 19.12.2024 एवं 20.12.2024 को आरोपी श्री सौरभ शर्मा, सेवानिवृत्त आरक्षक, परिवहन विभाग, भोपाल के निज निवास ई-7/78 एवं कार्यालयीन आवास ई-7/657, अरेरा कॉलोनी, भोपाल में विधिवत तलाशी की कार्यवाही संपन्न की गई है। (ख) विशेष पुलिस, स्थापना लोकायुक्त संगठन, भोपाल में आरोपी श्री सौरभ शर्मा, सेवानिवृत्त आरक्षक, परिवहन विभाग, भोपाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 195/24, दिनांक 19.12.2024 धारा-13 (1) वे सहपठित धारा 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवचेना के दौरान उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में श्री सौरभ शर्मा, सेवानिवृत्त आरक्षक, परिवहन विभाग, भोपाल के अतिरिक्त

1. श्रीमती दिव्या तिवारी, पत्नी श्री सौरभ शर्मा, निवासी ई- 7/78, अरेरा कॉलोनी, भोपाल,

2. श्री शरद जायसवाल पिता श्री कैलाश प्रसाद जायसवाल, निवासी ई-8/99, शिवाकुंज, 12 नंबर बस स्टाप के पास, भोपाल एवं

3. श्री चेतन सिंह गौड़, पिता श्री प्रताप सिंह गौड़, निवासी ई-7/657, अरेरा कॉलोनी, भोपाल को भी आरोपी बनाया गया है, जिसके अनुक्रम में संबंधित धाराएं बढ़ायी जाकर, धारा-12, 13 (1) बी सहपठित 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 तथा धारा-61 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023/120-बी भारतीय दंड विधान के अंतर्गत उक्त अपराध क्रमांक-195/24 की विवेचना जारी है।

(ग) जी नहीं। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता है।



जाहीर है कि सवाल एवं उसके जवाब पेंचीदा हैं। इनको आसान भाषा में समझना आवश्यक है।

सवाल : दिसम्बर 2024 मे लोकायुक्त पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान भोपाल के पास मंडोरी मे लगभग 54 किलो सोना तथा करोड़ों की नगदी फार्म हाउस के अंदर खड़ी लावारिस कार से मिले थे क्या ? इस घटना के बाद किन - किन लोगों के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया गया है उनके नाम तथा पते कि जानकारी दीजिए | क्या छापे में गहने ज़ब्त हुए हैं, जिनमें परिवहन विभाग की अवैध वसूली का रिकॉर्ड है? अगर हाँ तो इसमे कितनी राशि मिली सारे लेन - देन की पूरी जानकारी नाम के साथ उल्लेख करे । इस मामले मे कौन कौन सी एजेंसी जांच कर रही है ?

जवाब - इन सवालों के जवाबो मे मंत्री जी ने कहा कि जप्ती की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। आरोपी श्री सौरभ शर्मा, सेवानिवृत्त आरक्षक, परिवहन विभाग, भोपाल में विधिवत तलाशी की कार्यवाही संपन्न की गई है। उन पर धार - 13 (1 ),13(2) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस मामले की विवेचना से कई नए तथ्य सामने आए हैं। जिसके तहत श्री सौरभ शर्मा के अतिरिक्त उनकी पत्नी(श्रीमती दिव्या तिवारी) , श्री शरद जायसवाल, श्री चेतन सिंह गौड़ को भी आरोपी बनाया गया है| मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए—सवाल जो आम जनता की समस्याओं और उनकी उम्मीदों से जुड़े हैं। लेकिन क्या इन सवालों के जो जवाब मिले, वे आपको संतुष्ट करते हैं? हमें अपने जवाब editor@matdaan.com में प्रेषित करें।

लेखक- राहुल दुबे

संबंधित जानकारी हेतु - मध्य प्रदेश विधानसभा ,प्रश्नोत्तरी – सूची ,मार्च 2025 सत्र, बुधवार दिनांक 12 मार्च 2025 , तार्किक प्रश्न उत्तर ।

वेबसाईट- https://mpvidhansabha.nic.in/


 

コメント


bottom of page